Skip to main content

कर्फ्यू किस्सा…



कर्फ्यू लगा होने पर खौफ के वातावरण और पुलिसिया बर्बरता के किस्से अक्सर सुनने में आते हैं लेकिन कभी-कभी इससे बिलकुल विपरीत प्रकृति के किस्से भी सामने आते हैं।

बात 1990 की है, जब लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा के दौरान गिरफ्तारी के बाद देश के कई हिस्से कर्फ्यू के साये में थे। इंदौर के पास स्थित सैनिक छावनी महू (अब डॉ अंबेडकर नगर) में मेरी बुआ अकेली रहती थीं और उन दिनों उनकी तबीयत भी कुछ नासाज़ थी। यूँ काम वाली बाई हारी-बीमारी में उनकी तीमारदारी भी कर लेती थी लेकिन कर्फ्यू के चलते वह भी अपने घर में कैद थी।
बुआ के घर से कोई सौ-डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर उनकी पुरानी सहेली रहती थीं। उन्हें बुआ की चिंता सता रही थी। एक दिन उन्होंने बुआ के लिए दलिया बना लिया लेकिन दिक्कत यह थी कि उसे बुआ तक पहुँचाया कैसे जाए क्योंकि कर्फ्यू का बड़ी कड़ाई से पालन कराया जा रहा था। ऐसे में उनकी नज़र घर से कुछ दूर तैनात युवा पुलिस कांस्टेबल पर पड़ी। बस, दादी-नानियाँ जिस रौब और अधिकार से मोहल्ले के बच्चों-युवाओं को आदेश सुनाती हैं, कुछ उसी अंदाज़ में उन्होंने उस कांस्टेबल को पास बुलाया और सीधे-सीधे कह दिया, उधर वो मकान देख रहे हो ना, वहाँ मेरी सहेली रहती है। अकेली है, बीमार है। मैंने उसके लिए यह दलिया बनाया है लेकिन तुम मुझे या किसी और को तो जाने नहीं दोगे। तो तुम ही उसे यह दे आओ ना! कह देना, मैंने भेजा है।
मैं इस मौके पर मौजूद नहीं था, सो पक्के तौर पर नहीं कह सकता लेकिन यह सुनकर युवा कांस्टेबल भी पल भर को तो ज़रूर देखता रह गया होगा। खैर, अगले पल वह दलिये का डिब्बा लेकर चल पड़ा।
ऐन कर्फ्यू के दौरान दरवाज़े पर दस्तक सुनकर बुआ का घबरा उठना लाज़िमी था। खिड़की में से झाँकने पर जब उन्होंने द्वार पर वर्दीधारी को खड़ा पाया तो वे और चौंक पड़ीं। खिड़की से ही आवाज़ लगाई, कौन है? क्या है?”
कांस्टेबल ने सहजता से कह दिया कि वो उधर वाली आंटी ने आपके लिए दलिया भेजा है, दरवाज़ा खोलो और ले लो।
… बुआ ने जब यह किस्सा सुनाया था, तो मेरे मन में तब तक पुलिसकर्मियों के बारे में व्याप्त रही धारणा काफी हद तक बदल गई थी।
(चित्र प्रतीकात्मक है, इंटरनेट से)

Comments

Popular posts from this blog

A glass of froth

How would you like to have some froth for a winter breakfast? Winter in most Parsi households is incomplete without at least a couple of mornings devoted to “Doodh na Puff”. It is one of the oddest and yet simplest breakfast dishes you will find anywhere in the world. In fact, some people might even refuse to accept it as a dish! Milk is sweetened and boiled to reduce it. Then, it is poured in a pot or pan which is covered, not with a lid but a thin muslin cloth. This is then left out in the open overnight, preferably on the terrace. These days, those living in metros make do with putting it away in the refrigerator, though it’s not quite the same as the traditional way. Next morning, before the sun comes up, this milk is taken indoors. A little Rose or Vanilla essence might be added to it (it’s optional). And then begins the actual process of making the puff. The milk is beaten with an egg beater or hand blender so that froth starts forming. This froth is carefully coll...

इतिहास है या नायक-खलनायक की कहानी?

जब हम ऐतिहासिक किरदारों को काले-सफेद में विभाजित करके देखते हैं तो इतिहास को गल्प की श्रेणी में ला खड़ा करते हैं। इतिहास के साथ इससे बड़ा कोई अन्याय नहीं हो सकता। जब हम इतिहास को नायक और खलनायक की कहानी के रूप में देखते हैं, तो समस्या उठ खड़ी हो जाती है। कारण यह कि हम जिसे अपना नायक मान लेते हैं, उसकी एक सुपरहीरो-सी छवि मन में बना लेते हैं। फिर हम उसके बारे में सिर्फ भला-भला ही सोचना, सुनना और पढ़ना चाहते हैं। हमारी कल्पनाओं में वह तमाम सद्गुणों की खान होता है। हमारी गढ़ी गई इस छवि के विपरीत कोई बात सामने लाई जाए तो हमारी भावनाएं आहत हो जाती हैं। वहीं जिसे हम खलनायक मानते हैं, उसमें सिर्फ और सिर्फ बुराइयां ही देखना चाहते हैं। कोई उसके व्यक्तित्व या कृतित्व के किसी सकारात्मक पक्ष को सामने रखे, तो हम उसे खारिज कर देते हैं। जबकि सच तो यह है कि इतिहास आपके-हमारे जैसे इंसानों की ही दास्तान है। हमारी तरह उनके व्यक्तित्व में भी अच्छाई-बुराई दोनों का समावेश था। उनमें खूबियां थीं, तो कमज़ोरियां भी थीं। उन्होंने अच्छे काम किए, तो कभी गलतियां भी की। परफेक्ट हीरो या परफेक्ट विलेन किस्से-कहानियों म...

Fakhta on the verandah

That corner of the verandah has witnessed the Fakhta cycle of life over and over again for years now. Don’t remember when exactly the Fakhtas first set up their nest in our home but once they did, they really made themselves at home… generations of them! A particular corner of the verandah was their chosen spot, where they built their nest atop the Chameli climber. Eggs were laid, hatched, babies born, learnt to fly and then off they all went – babies, mama and papa. The nest never lay abandoned for too long. A few months later, another Fakhta pair would turn up to start a family. The nest would be refurnished so to speak and off they went again laying eggs, caring for and feeding the babies when they came out etc… That corner of the verandah has witnessed the Fakhta cycle of life over and over again for years now. The Fakhta’s cooing is one of the usual sounds of nature around our house. If they are not on the Chameli, they can be seen basking in the sun on the boundary wal...